Tuesday, July 14, 2020

.. ! आर्मी मैन !..

फौजी.....


शिवम्  उस समय ड्यूटी पर था जब उसे पता चला कि वह बाप बनने वाला है.....
पत्नी भावना  से फोन पर बात करते हुए शिवम् का गला खुशी से भर्रा गया....
उसे अफसोस हो रहा था कि वह इस समय भावना के साथ नहीं है.... उस ने फोन पर ही ढेर सारी नसीहतें दे डाली कि यह नहीं करना.... वह नहीं करना.....

ऐसे मत चलना... . बाथरूम में संभल कर जाना.... कश्मीर के अतिसंवेदनशील इलाके में तैनात पैरा कमांडो मेजर शिवम् जो हर समय कदम कदम पर बड़ी बहादुरी और जीवट से मौत का सामना करता है, आज अपने घर एक नई जिंदगी के आने की खुशी में भावुक हो उठा...
ना जाने कब आंखों में नमी उतर आई. आम लोगों की तरह वह इस समय अपनी पत्नी के पास तो नहीं हो सकता, लेकिन है तो आखिर एक इंसान ही.... 
लेकिन क्या करे किसी बड़े उद्देश्य की खातिर, अपने देश की खातिर अपनी खुशियों की कुरबानियां तो देनी ही पड़ती है....
शाम को मेस में जा कर शिवम् ने खुद सब के लिए सेंवइयों की खीर बनाई और सब को खिलाई......
उस रात शिवम् की आंखों से नींद कोसों दूर थी. सब कुछ सपने जैसा लग रहा था.....
शिवम्  बारबार भावना  को फोन कर उस से पूछता, ‘‘भावना .... यह सच है ना....
भावना  को हंसी आ जाती, उस के और भावना  के प्यार का अंश..... 
उन का अपना बच्चा.....भावना  आज और भी ज्यादा अपनी, और भी ज्यादा प्यारी तथा दिल के और करीब लग रही थी.....शिवम् ने सुबह 6 बजे से ही भावना को फोन करना शुरू कर दिया...
‘‘क्या कर रहा है मेरा बच्चा.... 
भूख तो नहीं लगी....
जल्दी से ब्रेकफास्ट कर लो....और दवा ली....
कैलेंडर पर 1-1 कर के तारीखें आगे बढ़ रही थीं और शिवम्  के छुट्टी पर जाने के दिन भी करीब आते जा रहे थे. वैसे तो भावना से शादी होने के बाद से शिवम् को हर बार ही छुट्टी पर जाने की जल्दी रहती थी, लेकिन इस बार तो उसे बहुत ही ज्यादा बेचैनी हो रही थी. हर दिन महीने जितना लंबा लग रहा था....उधर भावना  को भी रात देर तक नींद नहीं आती थी...दिन तो फिर भी कट जाता था, लेकिन रात भर वह बेचैनी से करवटें बदलती रहती......

    ..to be continued..


जय हिंद

Hello dosto.. ye kahani desh ki army man ke bare me hai... jo desh ke rakhsa or parivar dodo ke prati apne kartv pyar ko apni jaan se bi jada.. mahtv deta.... 
 A real heroes Army..... 

No comments:

Post a Comment