Powered By Blogger

Sunday, June 14, 2020

"! संतोष !"

  मेरी कहानियां 
                                   संतोष
                     

Santosh(संतोष)..
----  सरला की तेरहवीं के अगले दिन रसोई से आती आवाजें सुनकर अमरनाथ जी ठिठक गए ....
बनारस वाली मामी कह रही थी कि तुम्हारी सास सुहागन मरी थी तो तुम लोग उनके कपड़े प्रसाद की तरह ले लो ....बड़ी बहू ज्योति की आवाज थी ...
Kya..मम्मी जी के कपड़े ......No way... वो low स्टैण्डर्ड साड़ियां ....बिना maching के ब्लॉउज ... बदरंग ..पेटीकोट ...yakkk...देखकर ही मितली आती है । फिर हम दोनों साड़ियां पहनती ही कहा है ... छोटी बहु काजल के स्वर की कड़वाहट उनसे छुपी नही रही .....
ऐसा करते है ,दिखावे के लिए ले लेते है फिर बाद में कही बाट देंगे.....
ऐसी साड़ियां तो हमारी मेड भी नही पहनेंगी ....कम से कम रिश्तेदारों को संतोष हो जाएगा .....ज्योति ने कहा तो धीरे से दोनो हँस दी ...
दिन भर सरला इन्ही बहुओं की नाम की माला जपती थी।...जाते समय छुपा कर पैसे पकड़ाती थी कि ..दिल्ली में अपने मन पसन्द कपड़े खरीद लेना .......

......औऱ ये दोनों ........
अमरनाथ जी की आंखे छलछला आयीं । कमरे में आकर उन्होंने सरला की हार चढ़ी फ़ोटो पर नजर डाली ....आंख पोछते हुए उन्होंने सरला की अलमारी खोली ....गिनी चुनी 20-25 साड़ियां थी ... सरला को संजने सवँरने का कोई खास सौक नही था ...अपनी घर गृहस्थी, पूजा पाठ और बागवानी में ही उसका मन रमता था ।...
बगीचे और किचन गार्डन में उसके प्राण बसते थे ...सरला की शादी की चुनरी को अमरनाथ जी ने आंखों से लगाकर अपने कपड़ो के साथ रख लिया ........
दो बेगो में सरला के सारे कपड़े भर कर वे निकल गए पास ही बन रहे निर्माणाधीन इमारत में बिहार के कई मजदूर परिवार काम मे  लगे थे ...दोनो बैग उन महिलाओं के सुपुर्द कर वे हाथ जोड़ कर लौट पड़े ....


...मजदूर महिलाओं के चेहरे पर झलकी खुशी ने  उनको सुकून दिया था ।.....
शाम होने लगी थी ....कमरे की बत्ती न जला कर उन्होंने सरला की तस्वीर के आगे दिया जलाया ....झिलमिलाती रोशनी में उन्हें लगा कि सरला मुस्कुरा रही है.....
अमरनाथ जी के चेहरे पर संतोष का ज्वाला फैल गया...।।।।।।

No comments:

Post a Comment

पुरुष का बलात्कार

आज का समाज बहुत आगे बढ़ चुका है । आज लड़का और लड़की दोनो को ही समान नजरो से देखा जा रहा है । आज हम जहा सिर्फ लड़की के साथ होने वाले गलत घटना...